नई दिल्ली. अभिनेता अर्जुन रामपाल हिंदी सिनेमा के उन गिने चुने सितारों में हैं जिन्होंने अपनी प्रासंगिकता पहले दिन से कभी कम नहीं होने दी। वह चर्चा में हमेशा रहे। कभी अपनी फिल्मों के कारण। इन दिनों वेब सीरीज के कारण। चर्चाएं उनकी और भी तमाम वजहों से मुंबई की लेटनाइट पार्टियों में होती हैं। वह दमदार सितारे हैं। अपनी भूमिकाएं निभाने में मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अर्जुन रामपाल को ए लिस्टर कैंप में दोगुनी फीस देकर एंट्री कराने का काम अर्जुन रामपाल के लिए किसने किया था? इन दिनों फिल्म ‘धाकड़’ में अपने किरदार के लिए अपनी भाषा, अपनी बनावट, अपने किरदार की बुनावट और इस फिल्म के लिए मिली फीस को लेकर चर्चा में बने हुए अर्जुन रामपाल की हिंदी सिनेमा की पहली लंबी छलांग का किस्सा बहुत दिलचस्प है।
अर्जुन रामपाल की जवानी से लेकर अब के किस्से इतने हैं कि पूरी एक किताब लिखी जा सकती है। ऋतिक रौशन की पत्नी सुजैन से लेकर शाहरुख खान की पत्नी गौरी की तरफ से आयोजित होने वाली पार्टियों की वीआईपी लिस्ट में वह शामिल रहे हैं। ये वह दौर था जब शाहरुख खान की नजर अर्जुन रामपाल पर पड़ी। कोरियोग्राफर फराह खान बतौर निर्देशक अपनी दूसरी फिल्म रने जा रही थीं। उनके इन सपनों को भी उनके खास दोस्त शाहरुख खान पूरा करने का मन बना चुके थे। फराह की निर्देशक बनने की मन्नत फिल्म ‘मैं हूं ना’ में पहले ही पूरी हो चुकी थी। इस बार बारी थी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की।
कहते हैं सिनेमा तकदीर का खेल होता है। यहां अक्सर देखा गया है कि किसी फिल्म के लिए कोई एक्टर पहले से फाइनल होता है लेकिन ऐन मौके पर उसकी जगह कोई और आ जाता है। शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल का आना भी अपने आप में एक गजब किस्सा है। ‘बॉलीवुड वाइव्स’ क्लब के द मोस्ट फेवरेट मॉडल रहे अर्जुन रामपाल को इस फिल्म में मौका उनके अभिनय की वजह से कम और उनकी सुंदरता, उनके हाव भाव और उनके स्टाइल की वजह से ज्यादा मिला। कैसे,
निर्देशका फराह खान ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण के साथ पहले रोल के लिए के के मेनन को फाइनल किया था। फिल्म की शूटिंग नजदीक आ गई। शूटिंग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। के के मेनन के कॉस्ट्यूम भी बनकर तैयार हो गए लेकिन बार बार शाहरुख खान के मन में एक ही बात खटकती रही कि क्या के के मेनन फिल्म में उनकी हीरोइन बनने जा रही दीपिका पादुकोण के पति के रोल में फिट बैठेंगे? शाहरुख खान के मन में बार बार यह ख्याल इसलिए भी आ रहा था क्योंकि उसे फिल्म में दीपिका एक मेगास्टार फिल्म निर्माता के रूप में दिखाया गया था। और फिल्म की यूनिट के बीच जब सर्वे हुआ तो सबने यही कहा कि के के मेनन किसी भी एंगल से ग्लैमरस