अगर आप भी देश सेवा करना चाहते हैं और सेना में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना ने पुरुषों और महिलाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 52वें कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इंडियन आर्मी की ओर से एक शॉर्ट नोटिस भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस भर्ती में ग्रेजुएशन पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्होनें ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की 15 मार्च, 2022 से शुरू हो जाएगी। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। जहां उन्हें शैक्षिक योग्यता, वेतन, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण से जुड़ी आधिकारिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी। वहीं, अगर आप किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए सफलता डॉट कॉम पर चल रहेकई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स विषय के लिए भी कई फ्री क्लासेस चलाई जा रही हैं। आप इस FREE Current Affairs – Download Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
जानिए कौन कर सकता है आवेदन
भारतीय सेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 52वें के तहत कराई जाने वाली इस भर्ती में केवल 19 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन करसकते हैं। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 15 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक फॉर्म भर सकेंगे। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
भर्ती सेना में होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जोकि दो चरणों में आयोजित किया जाता है। अधिकजानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
ऐसे समझें वेतन
पदनाम
सैलरी लेवल
अनुमानित वेतन
लेफ्टिनेंट
लेवल-10
56,100 से1,77,500 तक
कैप्टन
लेवल-10
61,300 से1,93,900 तक
मेजर
लेवल-11
69,400 से2,07,200 तक
लेफ्टिनेंटकर्नल
लेवल-12ए
1,21, 200 से2,12,400 तक
कर्नल
लेवल-13
1,30,600 से2,15,900 तक
ब्रिगेडियर
लेवल-13 ए
1,39,600 से 2,17,600 तक
ये आंकड़े विभिन्न स्त्रोतों से लिए गए हैं। इनकी पुष्टि एवं अन्य पदों के वेतन से जुड़ी जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहेहैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।