सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स दफ्तर से घर लौटता है, तभी उसकी पत्नी उस पर टूट पड़ती है. वो उसे बुरी तरह पीटती है. ये पूरी घटना घर में लगे कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. शख्स घर आकर हेलमेट की उतारता है, तभी पत्नी सामने से दौड़ती हुई आती है और उस पर हमला कर देती है.
महिला लात-घूसों से पति की पिटाई करती है और खूब गाली-गलौज करती है. इस वीडियो को क्रेजी क्लिप्स नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे अभी तक 5.78 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर गौर से देखें, तो 29 जनवरी, 2023 की तारीख नजर आती है.
घटना उसी दिन की मानी जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये शख्स 14 घंटे की शिफ्ट करके घर लौटा था. तभी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की. वो इसलिए नाराज थी क्योंकि वो घर से कचरा ले जाना भूल गया था. हालांकि वीडियो कहां का है, ये पता नहीं चल पाया है.
Wife beats husband immediately after he gets home pic.twitter.com/I32rzrKoQa
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 6, 2023
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अपने अनुभव बताए हैं. वीडियो को खूब शेयर भी किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा, ‘मैं ऐसी महिलाओं को जानता हूं. मेरी रोमांटिक जिंदगी में नहीं, लेकिन इस तरह की महिलाओं को जानता हूं. बहुत टॉक्सिक है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पति और पत्नी में बहस हो गई और पत्नी को गुस्सा आ गया और जैसे ही पति घर आया उसकी पिटाई कर दी.’
तीसरे यूजर ने कहा, ‘मैं इस तरह के रिश्ते में रह चुका हूं और कुछ नहीं कह सका क्योंकि मुझे वही बताया गया था कि महिलाएं परेशानी पैदा नहीं करतीं. और अगर मैं बोलता भी, तो कहा जाता कि मुझमे ही दिक्कत है.’ चौथे यूजर ने कहा, ‘यही होता है, जब आप बिना इजाजत लेकर देर तक शिफ्ट में काम करें.’