पाकिस्तान: पाकिस्तान में भी कई ऐसी मार्केट्स हैं जहां पर डुप्लीकेट आईफोन तैयार किए जाते हैं.
दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया में भी नकली आईफोन का निर्माण होता है. इसके अलावा यहां पर नकली सैमसंग फोन भी बनाए जाते हैं.
थाईलैंड: थाईलैंड में भी नकली आईफोन का निर्माण होता है. इन आईफोन्स को भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों में आमतौर पर आयात किया जाता है.
भारत: भारत में भी नकली आईफोनों का निर्माण होता है. इन आईफोन मॉडल्स को अक्सर ग्राहकों को धोखे से बेचने के लिए ऑनलाइन या छोटे दुकानों में उपलब्ध कराया जाता है.
चीन: चीन दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है जो नकली आईफोनों का निर्माण करता है. यहां पर नकली आईफोन बनाने के लिए कई अनाधिकृत कारखाने होते हैं.