कानपुर. यूपी के कानपुर में अवैध कब्जा हटाने के दौरान आग लग जाने से मां-बेटी की मौत की घटना पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसीने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने यूपी सरकार को मां-बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में जो लोग बुलडोजर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, उन्होंने ही कानपुर में मां-बेटी की जान ली है. वे सरकार को संविधान से नहीं बल्कि बुलडोजर से चलाना चाहते हैं. बता दें कि कानपुर की घटना पर विपक्ष हमलावर है और यूपी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहा है.
एआईएमआईएम की चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष को भी निशाने पर लिया है. ओवैसी ने कहा है कि मैं टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं, मैं देखता हूं कि आप क्या करेंगे? क्या प्रधानमंत्री कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के बयान से सहमत हैं. यह हिंसा, हत्या और नरसंहार खुला आह्वान है. क्या कर्नाटक की बीजेपी सरकार इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी? यह नफरत है.
दरअसल, कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कुमार कटील ने बुधवार को कहा था कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं. हम टीपू के वंशज नहीं हैं. हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया. इसलिए मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं कि वे हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? मैं बजरंग बली की धरती से कहता हूं कि टीपू सुल्तान के चाहने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए, भगवान श्रीराम और हनुमान के भजन गाने वालों को यहां रहना चाहिए.
वहीं, तेलंगाना बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनको राजनीतिक रूप से कोई फायदा नहीं होगा. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में वे फेल हो जाएंगे.