मुंबई. अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड और 48-वर्षीय एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की नई तस्वीरें हर दिन कैद होती हैं, जब वो जिम से निकलती या जिम जाती नजर आती हैं. हर दिन, उनके जिम लुक्स उनके फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं और मलाइका के लिए उन्हें और दीवाना बना देते हैं. एक बार फिर मलाइका एक हॉट जिम लुक में नजर आई हैं जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं. मलाइका के साथ एक और एक्ट्रेस भी उनके साथ बाहर आती दिखीं. आइए तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं..
मलाइका अरोड़ा एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर के साथ जिम से बाहर निकलती नजर आ रही हैं, दोनों ही जिम वेयर में देखे जा सकते हैं. मलाइका ने सफेद रंग का एक बिग भी टांगा हुआ है
मलाइका जिम से निकलकर अब गाड़ी में बैठ रही हैं और पीछे से स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट लेगिंग्स में उनकी फिगर नजर आ रही है
मलाइका ने नीली रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है जिसमें उनके टोन्ड ऐब्स साफ नजर आ रहे हैं और साथ में काली रंग की टाइट लेगिंग्स पहनी हुई हैं
मलाइका के साथ ब्लैक जिम वेयर में आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आ रही हैं, डीप नेक ब्रा में उनका क्लीवेज भी साफ नजर आ रहा है
मलाइका की बॉडी के कर्व्स इस तस्वीर में साफ नजर आ रहे हैं और इसमें वो आकांक्षा और पैप्स को बाइ करती नजर आ रही हैं. जिम में वर्कआउट करने के बाद मलाइका चप्पलों और बंधे हुए बाल में वापस जा रही हैं.