बरेली. बरेली में एक दुल्हन ने अपने होने वाले पति को शराब के नशे में देखकर बरात को वापस लौटा दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. होने वाले पति का नशे में धुत होने वाला वीडियो दुल्हन के पास आ गया था. इसमें दुल्हन ने देखा कि होने वाला पति सिगरेट पी रहा है और नशे में पड़कर गिरा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने खुशी-खुशी जयमाला तो डाल दी मगर उसकी खुशियां तब और बढ़ी जब उसने नशेड़ी दूल्हे को बारात समेत वापस करवा दिया.
बताया जा रहा है कि फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले श्रीपाल ने अपनी बेटी पूजा श्रीवास्तव की शादी सुभाष नगर के पंकज श्रीवास्तव के साथ तय की थी, जिसकी बरात गुरुवार को पहुंची. फतेहगंज पूर्वी के लीला टेंट हाउस स्टेशन रोड पर बरात पहुंचने पर बड़ी धूमधाम से बारात का स्वागत किया गया. लड़की के पिता ने कर्ज लेकर अपनी बिटिया की शादी बड़ी धूमधाम से कर रहे थे, वहीं उनको यह नहीं पता था कि जिससे वह शादी कर रहे हैं वह नशेड़ी है.
बताया जा रहा है कि जब बारात नगर में पहुंची तो लड़की वालों ने बरात का धूमधाम से स्वागत किया. खाना पीना खत्म होने के बाद जयमाला प्रोग्राम शुरू हुआ. इस बीच लड़की पक्ष ने देखा कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था, जिसके बाद लड़की ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया और बारात को वापस लौटा दिया. बारात वापस लौट गई और लड़की के पिता ने इसकी सूचना थाने में दे दी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने सूचना दी है जांच की जाएगी.
पूजा श्रीवास्तव ने बरात पहुंचने पर जयमाला का प्रोग्राम शुरू हुआ तभी पहले दुल्हन पूजा श्रीवास्तव ने पंकज श्रीवास्तव दूल्हे को जयमाला डाली. उसके बाद पंकज ने शराब के नशे में पूजा को जयमाला डाल दी, पूजा तभी से समझ गई थी कि पति शराब पिए हुए है. मगर वह इस बात से इग्नोर करती रही. जब शादी के अन्य कार्यक्रम शुरू हुए तब उससे पहले पूजा के पास एक वीडियो आया, जिसमें पति सिगरेट पी रहा था.
थोड़ी देर बाद पता चला कि पति शराब के नशे में बार-बार गिरते पड़ रहा है. इसी आदत को जानने के बाद पूजा ने शादी ना करने का फैसला कर लिया और अपने परिजनों को पूरी बात बता दी. जिसके बाद परिजनों ने बारात को वापस करने का फैसला ले लिया. परिजनों का कहना है कि वह अब थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे, जो उनका खर्च हुआ है, वह दिया जाए. ऐसे नशेड़ियों को सबक जरूर सिखाया जाना चाहिए. बारात वापस होने के बाद बरेली में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.