प्रयागराज| पूरामुफ्ती में अतीक अहमद के बहनोई मो. अहमद को 10 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर ने अहमद, उसके बेटे व पत्नी समेत सात लोगों पर नामजद मुकदमा लिखाया है। साबिर हुसैन निवासी 60 फीट रोड जाफरी काॅलोनी प्लाॅटिंग का काम करता है।

उसने पुलिस को बताया कि छह जुलाई को वह एक प्लाॅट दिखाने 120 फीट रोड कालिंदीकुंज गेस्ट हाउस के पीछे दोपहर में पहुचा था। तभी अतीक का भांजा जका, मो. वैश व मुजम्मिल, शकील आए और गालीगलौज करते हुए प्लॉट से भागने को कहा। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनकर कहा कि इस इलाके में कोई प्लाॅटिंग का काम करेगा तो 10 लाख रुपये देना पड़ेगा।15 जुलाई को मोबाइल लेने वह जका के मरियाडीह रोड स्थित घर पर गया तो वहां जका, उसके वालिद मो. अहमद व माता बाहर निकली।

घटना के बारे में बता ही रहा था कि तभी जका ने मो. वैश व राशिद उर्फ नीलू को बुला लिया। फिर एक राय होकर उस पर सभी ने हमला कर दिया। 10 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी। हाथ जोड़ने पर किसी तरह 10 दिन का वक्त देकर छोड़ा। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मो. अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अतीक का बहनोई है। उसके बेटे, पत्नी समेत अन्य छह आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार मो. अहमद अतीक के बहनोई होने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर खालिद जफर का ससुर भी है। गौरतलब है कि खालिद जफर को भी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है। आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन व उसके बेटों की लगातार आर्थिक मदद की। उसे गाड़ी भी मुहैया कराई थी।

अतीक के बहनोई को जिस मुकदमे में गिरफ्तार किया गया, उसका वादी साबिर तीन महीने पहले भी धूमनगंज में अतीक अहमद, उसके बेटे अली समेत 13 लोगाें पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि चकिया स्थित उसके घर पर आकर अतीक के कहने पर आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। इसी मामले में अतीक का गुर्गा असाद कालिया गिरफ्तार किया गया था।