मेरठ. सदर थानांतर्गत दुर्गाबाड़ी के पास गणेशजी की स्थापना के लिये मंदिर बनाते समय दूसरे संप्रदाय के किशोर के द्वारा गाली-गलौज करने से मामला गरमा गया। बाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते ही सीओ कोतवाली और सीओ कैंंट मौके पर पहुंची तक तक आरोपी फरार हो चुके थे।
दुर्गाबाड़ी मंदिर के सामने कई सालों से गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस बार भी मोहल्ले के लोग गणेश जी के लिये पंडाल लगा रहे थे तभी मुस्लिम समुदाय का एक किशोर आया और गाली-गलौज करने लगा। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। बाद में मुस्लिम पक्ष के लोग एकत्र हो गए और मारपीट करने लगे।
सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया और सीओ कैंट रुपाली राय मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गये। सदर थाने में अनिल की तरफ से तहरीर दी गई है।