नई दिल्ली. ऑडी कार में बैठने, उसे चलाने और उसका मालिक बनने की बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है. लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण कई लोगों की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी रखते हैं ऐसी ही ख्वाहिश तो हम आज आपको ऐसी ऑडी कार्स की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप बहुत कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं, इनकी कीमत मात्र 13 लाख रुपयों से शुरू होती है, हालांकि यह सभी कारें पुरानी हैं. इन्हें 25 जुलाई को Cars 24 की वेबसाइट पर देखा गया है.
यह एक सेकेंड ऑनर कार है जो कुल 91,557 किलोमीटर चली है. इस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार को 13,11,499 रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक डीजल इंजन वाली कार है. इसमें जुलाई 2023 तक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलेगा. यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
यह भी एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार है जो है कुल 51,987 किलोमीटर चली है. इसकी कीमत 15,50,799 रुपये रखी गई है. इस ऑडी कार में एक डीजल इंजन मिलता है और यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें भी जुलाई 2023 तक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलेगा.
यह एक थर्ड ओनर कार है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन मिलता है. इस कार को 14,63,399 रुपये की डिमांड के साथ लिस्ट किया गया है. यह कार 69,463 किलोमीटर चल चुकी है हुई है. साथ ही इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अगले वर्ष जुलाई माह तक वैध है. यह कार भी दिल्ली में उपलब्ध है.
यह प्रीमियम ऑटोमैटिक कार अभी तक 51,934 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है. यह एक डीजल इंजन कार है. यह वेबसाइट पर 12,61,499 रुपये की प्राइस पर लिस्ट की गई है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अगले साल जुलाई तक वैलिड है. यह भी दिल्ली में उपलब्ध है.