मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक चाची ने ही सगे भतीजे की हत्या कर उसकी लाश अपने ही कमरे में बेड के नीचे गढ्ढा खोदकर गाड़ दी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. यह खौफनाक मामला बोचहां थाना क्षेत्र वाजितपुर का है.

बताया जा रहा है कि किसान विनय कुमार के तीन साल के बेटे ऋतिक को उसकी सगी चाची ने पहले बेरहमी से मार दिया और फिर उसके मुंह में मिट्टी और पत्थर ठूंस दिया. इसके बाद उसे उसी रूम में गड्ढा खोदकर दफना दिया. महिला ने वह जगह साफ भी कर दी ; ताकि किसी को शक न हो. लेकिन, जब बच्चे को काफी खोजा गया और वह नहीं मिला तो परिजनों को शक हुआ. उसके बाद उस जगह पर खोदकर गड्ढे से बच्चे का शव निकाला गया.

वाजितपुर के रहने वाले रामदयाल राय ने बताया कि वो चार भाई हैं और सभी लोग खेत में गेंहू की बुआई करने गए थे, देर शाम जब घर लौटे तब बच्चे को ना देखकर उसे खोजने लगे. कुछ लोगों ने बताया कि बच्चा घर पर ही था, लेकिन अचानक वो गायब हो गया.

वहीं, रामदयाल राय के छोटे भाई की पत्नी विभा के हाथ में मिट्टी लगी थी, तो उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने बताया कि चूहा परेशान करता है, इसलिए गड्ढा भर रही थी. लेकिन जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उसके कमरे में ताज़ा भरे गए गड्ढे को खोदा, जिसमें से बच्चे की लाश निकली. परिजनों ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है. अब तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है.