अयोध्या। अयोध्यामें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फिल्मी कलाकारों की रामलीला का मंचन धर्मपथ पर बने सतरंगी पुल के करीब 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। इसका प्रसारण भारतीय चैनल के अलावा 100 के करीब विदेशी चैनल भी करेंगे। रामलीला का मंचन कराने वाली संस्था अयोध्या की रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि इस बार की रामलीला भव्य होगी। प्रसारण के लिए उनका विदेशी टीवी चैनल्स से टाईअप हुआ है।जिनको वे रामलीला के प्लेन फुटेज भी निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन देशों के टीवी चैनल्स को वे रामलीला के फुटेज देगें उनमें अमेरिका, लंदन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के टीवी चैनल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म जगत के कलाकार उनके स्वागत में अपनी कला से पूरे विश्व में उनकी कथा को प्रसारित करेंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन स्थल पर डिजिटल मंच बनाने का काम सोलो टेक टीम ने शुरू कर दिया है। स्टेज पर 80 फुट गुने 12 फुट की एलईडी स्क्रीन लगेगी। कलाकार 15 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। राम लीला का मंचन रोजाना 4 बजे सायं से रात्रि 8बजे तक होगा।