नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा को अपने डिजिटल एप में शामिल कर लिया है. आपको बता दे कि Paytm की मालिक कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पेटीएम एप पर PMJAY स्वास्थ्य बीमा को जोड़ने का फैसला आम जनता को इस सुविधा का सीधा लाभ मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए किया है.

पेटीएम के यूजर्स इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकेंगे और इसके लिए वो फायदा उठा रहे रहे है. एप यूजर्स को अपने नजदीकी अस्पताल के बारे में इससे जानकारी मिल जाएगी. पेटीएम की यह पहल हेल्थ सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देना है. भारत सरकार भी डिजिटल को लेकर अभियान चला रही है.

बता दे कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके जरिए हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलता है. इसमें रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, अस्पताल के बाद की देखभाल, भोजन, दवा, डायग्नोस्टिक और लैब फैसिलिटी इत्यादि की सुविधा से जुड़े सभी तरह के खर्च कवर किये जाते हैं. इस योजना में कोविड-19 का इलाज से जुड़ा कोई भी खर्च शामिल है.

अब यूजर्स को पेटीएम ऐप पर PMJAY लाभ देने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
इस योजना में आपके आस पास के अस्पतालो का पता लग जायेगा और उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा के पूरे स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं.

वे अपने पीएमजेएवाई हेल्थ कवर डिटेल्स को अपने फोन पर अस्पताल के काउंसलर्स और कर्मचारियों को दिखा भी सकेंगे.
ऐसे चेक करें PMJAY की एलिजिबिलिटी, ये स्टेप करें फॉलो

सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को लॉग इन करना होगा.
इसके बाद पेटीएम हेल्थ के तहत PMJAY विकल्प पर क्लिक करें या सर्च बार पर पीएमजेएवाई खोजें.
इसके बाद पात्रता विकल्प पर क्लिक करें., और अपने राज्य का नाम भरें.
इसके बाद साथ ही अपना नाम, राशन कार्ड, एचएचडी नम्बर मोबाइल नम्बर और आरएसबीवाई यूआरएन भरें.
परिवार के सदस्यों के साथ यूजर्स की डिटेल्स दिखने लगेगी.