मेरठ. प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवार के सदस्य को सरकारी अस्पताल में दाखिला और इलाज का पूरा खर्च कवर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कई बीमारियों को शामिल किया गया है। बीपीएल कार्ड धारक सरकार की इस महत्‍वपूर्ण योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं। नजदीकी जनसेवा केंद्र के अलावा आयुष्मान कार्ड के लिए आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

मेरठ में 18 मई तक बनवाएं आयुष्मान कार्ड
प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत कार्ड बुधवार से 18 मई तक बनाया जाएगा। आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों पर कैम्प लगाएगा। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य कार्ड हासिल करने के लिए पात्रों को अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना होगा। विभाग निर्धारित मानकों पर खरा उतरने वालों को कार्ड देगा। 2011 की जनगणना के आधार पर पात्रों को चुना गया है। कैम्प में पहुंचकर कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को 30 रुपये की राशि भी नहीं देनी होगी।

आप आयुष्मान कार्ड आनलाइन ऐसे करें आवेदन
– सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।

– अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।

– होम पेज पर आपको मेनू बार के टैब पर क्लिक करना जरूरी होगा।

क्‍या है सरकार की यह योजना
इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवार के सदस्य को सरकारी अस्पताल में दाखिला तथा इलाज का पूरा खर्च कवर किया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 पैकेज शामिल किये गए है जिसमे कीमोथेरेपी ,मस्तिष्क सर्जरी ,जीवनरक्षक आदि इलाज शामिल है, जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराना चाहते है तो वह निकट जन सेवा केंद्र में जाकर पंजीकरण करा सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है | PMJAY 2022 के तहत जन सेवा केंद्र में आयुष्मान मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है।

ऐसे चेक करें लिस्‍ट मे अपना नाम
आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Am I Eligible के विकल्प को सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपनी आईडी वेरिफाई करें। फिर अपना राज्य , कैटेगरी और सभी जानकारी भरकर Search के विकल्प को चुने।

आयुष्मान योजना का लाभ लेने के यह सब जरूरी है

– आवेदक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

– बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।

– परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

– सरकार द्वारा चलायी गयी किसी भी आवासीय योजना के तहत लाभ न लिया हो।

– आवेदक का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना आकड़ों में सम्मिलित हो।