मेरठ। शहर में सोमवार को फिर से व्यापक पैमाने पर ध्वस्तीकरण होगा। एक साथ 16 स्थानों पर 16 बुलडोजर चलेंगे।
इसकी तैयारी वैसे तो पहले ही कर ली गई थी लेकिन ईद व अक्षय तृतीया पर्व की वजह से तिथि बढ़ा दी गई थी। मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो गई है। निर्धारित समय पर अभियान चलेगा।