नई दिल्ली. टीवी पर महज एक दो सीरियल में नजर आईं त्रिधा चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आश्रम वेब सीरीज से त्रिधा चौधरी ने जो सुर्खियां बटोरी उससे आज वो हर किसी के दिल की धड़कन बन चुकी हैं. आश्रम में बबीता जी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं त्रिधा चौधरी ने अब अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है और इस वीडियो को लेकर त्रिधा काफी चर्चा में आ गई हैं.
त्रिधा चौधरी ने किया धमाकेदार डांस
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें ये हसीना शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म निकम्मा के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं आश्रम में बबीता का किरदार निभाने वालीं त्रिधा का ये अंदाज देख फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है. सीरीज में बबीता हमेशा सूती साड़ी और सादगी से भरे अंदाज में नजर आती हैं लेकिन इस वीडियो में त्रिधा शॉर्ट शर्ट पहने जमकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं उनका डांस देख उनके फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे है.
दहलीज सीरियस से मिली थी पहचान
यूं तो त्रिधा चौधरी ने बंगाली और तेलुगू सिनेमा में भी खूब काम किया है लेकिन उन्हें असल पहचान मिली 2016 में आए सीरियल दहलीज से. ये इकलौता हिंदी टीवी शो है जो त्रिधा ने किया है. कुछ ही महीनों चले इस सीरियल को खूब प्यार मिला जिसमें उन्होंने स्वाधीनता नाम की एक वकील का किरदार निभाया था. इसके बाद कई वेब सीरीज में काम कर चुकीं त्रिधा चौधरी 2020 में आश्रम वेब सीरीज से जुड़ीं और इसके पिछले तीन सीजन से वो इसमें बबीता नाम का किरदार प्ले कर रही हैं. इस किरदार में ना सिर्फ उन्हें पसंद किया गया बल्कि उन्हें एक अलग पहचान भी थी. अब जल्द ही त्रिधा 2023 में रिलीज होने जा रही शमशेरा में नजर आएंगीं जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं.