नई दिल्ली. वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बबिता यानी त्रिधा चौधरी अपने हुस्न से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. वह रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और अक्सर अपनी बोल्डनेस से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. इस बार तो उन्होंने अपनी ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है जिससे नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
त्रिधा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं. तस्वीर में त्रिधा ऑरेंज कलर की मोनोकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. वह समंदर किनारे सनग्लासेस पहने बेहद बोल्ड पोज दे रही हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिटेंड शर्ट पहनी हैं जिसके बटन खुले हैं.
एक्ट्रेस ने अपने कालिताना अंदाज से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्सन में फैंस भर-भरकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत शानदार लग रही हैं. दूसरे ने कमेंट किया, हॉटी. वहीं कई यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. मालूम हो कि त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं जिसे लाखों लाइक्स मिलते हैं.
गौरतलब है कि त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में सीधी-सादी शिष्या बबिता का रोल निभाया था. सीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ जमकर इंटीमेंट सीन दिए थे जिससे वह चर्चा में आ गई थीं. ‘आश्रम’ से पहले त्रिधा चौधरी कई बंगाली और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.