नई दिल्ली: टीवी का बहुचर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का अहम कैरेक्टर ‘बच्चा यादव’ भले ही आपको आम जिंदगी में ज्यादा खास ना लगे, लेकिन उनके सपनों का घर अगर आप देखेंगे तो वाकई दंग रह जाएंगे. आज हम आपको बच्चा यादव यानी कीकू शारदा के घर की कुछ झलकियां दिखांएगे, जिसे देखने के बाद आपका हैरान होना तो लाजमी है.
कीकू हैं टीवी जगत में काफी एक्टिव
‘दी कपिल शर्मा शो’में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले अभिनेता और कॉमेडियन कीकू शारदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने जोक्स के पिटारे से हर किसी को हंसाने और गुदगुदाने वाले कीकू लंबे समय से टीवी जगत में एक्टिव हैं.
कई शोज में किया काम
कीकू ने सबसे पहले होबो का किरदार ‘हातिम’ में निभाया था. उसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार टीवी सीरियल ‘F.I.R.’ में निभाया. बाद में ये ‘अकबर बीरबल’ कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आए. ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी कीकू ने कई किरदार निभाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन इन सबके अलावा क्या आपको पता है टीवी के ‘बच्चा यादव’ के पास मुंबई में एक आलीशान घर हैं जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं.
कीकू का घर है आलीशान
कीकू शारदा के इस घर को आप और हम महज’ड्रीम हाउस’ ही कह सकते हैं. कीकू का यह घर अंदर से बेहद खूबसूरत है. यह घर किसी महल से कम नहीं लगता है. आज हम आपको कीकू शारदा के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
कीकू शारदा के घर का हर एक कोना बेहद सलीके से सजाया हुआ है. डाइनिंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सब बेहद इलीट लुक के साथ कम्पलीट किया गया है. सबसे पहले बात करते हैं डाइनिंग एरिया की जहां सब कुछ एकदम अरेंज्ड तरीक से रखा गया है. डाइनिंग टेबल का प्लेसमेंट काफी क्लासी है. कीकू का ड्राइंग रूम भी देखने लायक है. दीवार बड़ा सा टीवी लगा है, इस एरिया को भी काफी स्पेस में डिजाइन किया गया है.
डाइनिंग और किचन एरिया के बीच में भी काफी जगह है जहां आराम से कुछ लोग बैठ सकते हैं. यही नहीं कीकू की बालकनी देखकर आपका भी इस घर पर मन आ जाएगा. बालकनी से बेहद खूबसूरत व्यू का आप लुत्फ उठा सकते हैं. यहां भी बैठने का अच्छे से अरेंजमेंट किया गया है.