नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कामेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एकदम ताजा अपडेट आया है। सुबह राजू को होश आया था मगर शाम को उनको फिर से वेटिंलेटर पर ले जाया गया।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक शाम को राजू श्रीवास्तव की हालत फिर से खराब हो गई थी, इस वजह से उनको वापस वेटिलेंटर पर ले जाना पड़ा। राजू की तबियत को लेकर बृहस्पतिवार की सुबह अच्छी खबर आई थी। उनको होश आया था और उन्होंने कुछ शब्द भी कहे थे। मगर शाम को राजू के फैंस को फिर से ये बुरी खबर सुनने को मिली।

मालूम हो कि 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट करने के दौरान उनको अटैक पड़ा था, उसके बाद से वो इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। 15 दिनों से वो कोमा में थे, 16 वें दिन उनको होश आया था। एक सप्ताह पहले 16 और 17 अगस्त की मध्य रात्रि को ही राजू श्रीवास्तव के दिमाग का सीटी स्कैन किया गया था, जिसके बाद कहा गया था उनके दिमाग में पानी भर गया है। इसके बाद उनके कोमा में जाने और निधन तक की खबरें भी इंटरनेट मीडिया पर आई थीं। इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोगों ने ऐसी जानकारी साझा भी कर दी थी।

एम्स के डाक्टरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव का हार्ट समेत अन्य अंग काम कर रहे हैं, सिर्फ ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा है। उनके शरीर का संक्रमण भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है और उनका शरीर पूरी तरह से काम कर रहा है, सिवाय ब्रेन के। इसके लिए ही अब न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है। सबसे पहले कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया था कि राजू श्रीवास्वत कोमा में चले गए हैं। उन्होंने ये बातें राजू के परिवार के सदस्यों से बातचीत के बात कही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राजू श्रीवास्तव 16 अगस्त से ही कोमा हैं, जिसकी जानकारी राजू श्रीवास्तव के परिवार को है, लेकिन फैंस को नहीं? राजू के परिवार के सदस्य फैंस से कह चुके हैं कि राजू को दवा के साथ उनकी दुआओं की भी जरूरत है।