नई दिल्‍ली. भारत सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. आयात शुल्‍क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से देश में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. सरकार ने यह कदम देश में सोने की मांग को घटाने के लिए उठाया है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्‍ता है और देश की सोने की डिमांड आयात से ही पूरी होती है.

पिछले साल सरकार ने बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी. सोने और चांदी पर पहले 12.5 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी थी, जिसे बजट 2021 में कम करके 7.5 फीसदी कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसे 12.5 फीसदी कर दिया गया है. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का असर आज एमसीएक्‍स पर भी देखने को मिला और MCX पर गोल्ड करीब 3% ऊपर 51,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सर्राफा बाजार जानकारों का कहना है कि सोने के आयात शुल्‍क में पांच फीसदी की इस बढ़ोतरी से सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1000 रुपये के करीब बढ़ सकता है. इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने पर ट्रेडर्स फिलहाल सोने का कम आयात कर सकते हैं. अभी न तो शादियों का सीजन है और न ही त्‍योंहारों का. इसलिए अभी घरेलू बाजार में सोने की मांग कम रह सकती है. अगस्‍त से ही सोने की मांग में बढ़ोतरी शुरू होती है.

सोने के बढ़ते आयात से रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. इस सप्‍ताह की शुरुआत में रुपया अपने रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया. आयात बढ़ने से चालू खाते का घाटा भी बढ़ रहा है. आयात बिल बढ़ने का असर फॉरेक्स रिजर्व पर भी पड़ा है और यह कुछ कम हुआ है. अब सरकार ने सोने की मांग को घटाने के लिए ही इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया है, जिससे रुपये की कमजोरी को रोका जा सके.