लखनऊ. व्यावसायिक वाहनों बस, ट्रक, टैक्सी व ऑटो का कोरोना काल में आरटीओ कार्यालय में सरेंडर होने के बाद भी चलने की शिकायत मिली है। ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या और गोरखपुर में आईटीएमएस के कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही।
ऐसे वाहन चलते मिले तो 5 गुना तक जुर्माना चुकाना होगा। परिवहन विभाग ने इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने भी अधिकारियों को सरेंडर वाहनों की सूची आईटीएमएस के कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं।
विभाग के मुताबिक आईटीएमएस के कैमरों से लखनऊ में अब तक सात वाहन पकड़े गए। इन वाहनों के मालिकों से जुर्माना भी वसूला गया है।