मेरठ। मेरठ और आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बुधवार को अचानक बदल गया। कई जगह आंधी के साथ बारिश हुई। बागपत में एक मकान पर बिजली गिरने से दो महिला व बच्ची झुलस गई। इनमें एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि मां-बेटी की हालत गंभीर है। बिजनौर के नजीबाबाद सहित अन्‍य क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। तेज आंधी व बारिश के कारण मुजफ्फरनगर शहर की 33 केवी की बिजली की लाइने बंद की गईं। कुछ देर वहां ओले भी पड़े।

पिछले कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा था। मेरठ और आसपास के जिलों में बुधवार शाम करीब चार बजे को अचानक मौसम ने करबट बदली।

खेकड़ा क्षेत्र के गांव खट्टा प्रह्लादपुर स्थित एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौजूद दो महिला व बच्ची झुलस गई। एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि मां बेटी की हालत गंभीर बनी है। हादसे से स्वजन में शोक छाया है। कई दिन से बदले मौसम के बीच बुधवार दोपहर बाद को अचानक मौसम ने करवट ली। छिंटपूट फुहार के बीच करीब अपराहन 3ः30 बजे खट्टा प्रह्लादपुर गांव स्थित पवन के मकान पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।

इससे मकान में मौजूद पवन की पत्नी पूजा व आठ वर्षीय बेटी परी के साथ पुष्पा पत्नी बिट्टू गंभीर रुप से घायल हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनने के बाद सभी लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े। तीनों को जमीन में पड़ा देख स्वजन के पैरों जले से जमीन निकल गई। स्वजन दोनों को अग्रवालमंडी टटीरी के सर्वोदय अस्पताल ले गए। गंभीर रुप से झुलसी पुष्पा ने दम तोड़ दिया जबकि मां बेटी की हालत गंभीर है।