बागपत. रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह की पत्नी चारू चौधरी भी सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं। वह पति के साथ चुनावी कमान संभालेंगी तो उनके पास महिलाओं को पार्टी के लिए लामबंद करने की जिम्मेदारी रहेगी। फिलहाल वह सरकार के खिलाफ पूरी तरह से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है और हर बड़े मुद्दे पर बयानबाजी कर रही हैं। रालोद की कमान जब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के हाथों में रही, तब भी कई बार चारू चौधरी मंच पर दिखाई देती रही हैं। लेकिन वह चुनाव के वक्त केवल एकाध रैली में दिखाई देती थीं और इस तरह वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थीं। अब चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद रालोद की जिम्मेदारी पूरी तरह से चौधरी जयंत सिंह के कंधों पर आ गई हैं।

ऐसे में उनका साथ देने के लिए उनकी पत्नी चारू चौधरी सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं। जहां पहले उनको पहले छपरौली या बिजनौर से चुनाव भी लड़ाने की चर्चा चलती रहीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव लड़ने की जगह केवल वह पार्टी के लिए प्रचार करने को मैदान में उतरेंगी। उन पर महिलाओं की ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी कि किस तरह वह ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों को रालोद के पक्ष में कर सकें। सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही चारू चौधरी इस वक्त सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। वह सरकार को हर मुद्दे पर घेर रहीं हैं। चारू चौधरी ने सोशल मीडिया के सहारे कहा है कि जनता को अगले पांच वर्ष के लिए उप्र का भविष्य का तय करना है, मार्च 2022 तक पांच किलो मुफ्त अनाज के लिए भाजपा व पांच वर्षों में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, रोजगार के लिए रालोद-सपा को वोट करें। मोदी का पंजाब में किसानों के रूट बाधित करने से लेकर जातियों व धर्म की राजनीति के विरोध के साथ ही सीएम योगी को लेकर भी चारू ने सोशल मीडिया पर कई टिप्पणी की है।