आरोपितों के पास से 520 सफेद व पीली चद्दर, 127 कुर्ते, 140 सफेद कमीज, 34 धोती, 12 रंगीन गर्म शाल, 52 रंगी बिरंगी धोती, तीन रिबन के पैकेट, 158 रिबन ग्वालियर व 122 ग्वालियर कंपनी के स्टीकर बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि प्रवीण कुमार की शहर में दुकान है और तीन चार लोगों को यह काम करने के लिए इसने अपने सहयोग में ले रखा था। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। उधर, आरोपितों के इस घिनौने कार्य से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#Baghpat में लाशों के कफन चुराकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, जानें कैसे चल रहा था मौत में भी मुनाफे का खेल #बागपत #UPPolice pic.twitter.com/awfOZleOiN
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 9, 2021