उत्तर प्रदेश के बागपत में कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव में रविवार तड़के युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाहेतर संबंधों के चलते उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मरने वाला युवक अयूब मूलरूप से उन्नाव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी उजमा के साथ गांव सूरजपुर महनवा नौशाद पुत्र नूरहसन किराये के मकान में रह रहा था। नौशाद की पत्नी और बच्चे गांव में ही दूसरे मकान में रहते हैं।

रविवार तड़के करीब 3 बजे अय्यूब उर्फ कल्लू पुत्र हबीब वहां पहुंचा और  पेट्रोल डालकर घर में आग लगाने का प्रयास किया। तभी उनकी आंख खुल गई। नौशाद और उजमा ने अयूब  की ईंटों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उज्मा व नौशाद को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।

सूरजपुर महनवा निवासी नौशाद ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाता था। वह बागपत की आयशा काॅलोनी में पत्नी शबनम और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था। पास में ही जालौन जिले के खरीफ गांव निवासी अय्यूब भी परिवार के साथ किराये पर रहता था। वह मजूदरी करता था। नौशाद के अय्यूब की पत्नी उज्मा से अवैध संबंध हो गए थे। इसका पता चलने पर अय्यूब काफी गुस्से में आ गया था।

आरोप है बीते वर्ष 28 दिसंबर को उसने नौशाद के घर में आग लगा दी थी। जिसमें नौशाद के बेटे समीर की जलने से मौत हो गई थी। जबकि पत्नी और बेटे अयान व गुड्डू भी गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस मामले में नौशाद की ओर से अय्यूब के खिलाफ तहरीर दी गई थी। एक तहरीर शबनम के परिजनों ने भी दी थी। जिसमें अवैध संबंधों के चलते नौशाद पर ही आग लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। अय्यूब अभी तक इस मामले में फरार चल रहा था।