आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए तीन अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये अवकाश 15, 25 और 30 तारीख को हैं।
तारीख राज्य अवसर
15 जून 2021 आईजॉल और भुवनेश्वर वाय.एम.ए. दिवस/राजा संक्रांति
25 जून 2021 जम्मू और श्रीनगर गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिवस
30 जून 2021 आईजॉल रेमना नी
यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां नौ हो जाती हैं। छह जून, 13 जून, 20 जून और 27 जून को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 12 जून को माह का दूसरा शनिवार है और 26 जून को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
नोटः इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग – अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
आपकी मजबूरी का फायदा उठा रहे जालसाज
मालूम हो कि कोरोना काल में भारत सरकार और आरबीआई देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहे हैं। साल 2021 तक देश में डिजिटल लेनदेन चार गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। भारत में लोग डिजिटल लेनदेन के लिए न्च्प् यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि का काफी इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई के जरिए हर महीने करोड़ों का लेनदेन होता है। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कड़े नियमों के बावजूद बैंकों में धोखाधड़ी हो ही जाती है। जालसाज आम लोगों को लूटने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। इसलिए डिजिटल लेनदेन ग्राहकों के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ उनके लिए खतरा भी है। ऐसे में आपको अपनी समझदारी से बैंक के काम निपटाने चाहिए। अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड का नंबर, मोबाइल फोन पर आए ओटीपी और सीवीवी किसी को न बताएं।