बागतप। बडौत क्षेत्र के एक गांव में सुबह- सुबह जमीन विवाद को लेकर चल रहे झगडे के कारण दुसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में आधा दर्जन से ज्यादा के आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत भी फैला दी। आसपास के लोगों में इसे लेकर हड़कंप मच गया। लोग सहम गए और आरोपित फरार हो गए। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मौके की पड़ताल की। हमले में गंभीर घायल तीन भाइयों को भर्ती करा दिया है। वहीं आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ौत के मलकपुर गांव में सुबह आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया, जिसमें घर पर मौजूद शौकेंद्र, सुरेंद्र और रणबीर धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपितों ने तमंचों से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग भी की। जिससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई, लोग अपने घरों में घुस गए। घटना के बाद आरोपित आराम से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में तीनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया, वहां से उपचार के बाद तीनों भाइयों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
शौकेंद्र रिटायर्ड फौजी है। चार दिन पहले दोनों पक्षों का झगड़ा हुआ था, मामला कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था, लेकिन एक पक्ष अपने मन मे रंजिश पाले रहा। उसी का परिणाम बड़े झगड़े के रूप में सामने आया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। गांव में घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि झगड़े में तीन भाई घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है। हमलावर नदीम, आशु, बालेंद्र, योगेंद्र और सुधीर आदि के नाम सामने आए हैं। गांव में पुलिस को भेजा गया और और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस घटना की सूचना पर पुलिस भी सख्ते में आ गई और आसपास के थाना क्षेत्र के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गई। जिसके बार फारार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीम जुट गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात की गई है।