गांधीनगर। भारत इस वक्त आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा है. 15 अगस्त 1947 को देश को आजादहुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. भारत में हर घर तिरंगा अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस बीच, गुजरात के एक दुकानदार ने भारतीय सेना के जवानों के लिए गजब का ऑफर दिया है, जिसके बारे में जानकर आप इमोशनल हो जाएंगे. दुकानदार ने ऐलान किया है कि उसकी दुकान पर भारतीय सेना के जवानों को 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा.
बता दें कि भारतीय सेना के जवानों को स्पेशल ऑफर देने वाली ये दुकान गुजरात के सूरत में है. दुकानदार का कहना है कि पीएम मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ पहल को देखते हुए हमने अपनी दुकान को झंडों से भर दिया है ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के त्योहार को और रंगों से भर दिया जा सके.
उन्होंने कहा कि साथ ही अगर कोई जवान इस दुकान पर आता है तो हम उसे मिठाई पर 50 फीसदी की छूट देंगे. यह ऑफर थल सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों को दिया जाएगा. हमारे सभी वीर सैनिकों के लिए यह योजना लागू की गई है, भले ही वे रिटायर हो गए हों.
बता दें कि भारत 15 अगस्त, 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. यह देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है. पीएम मोदी ने सभी से अपने घर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की थी. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपनी डीपी पर भी तिरंगा लगाया है.
गौरतलब है कि गुजरात के दुकानदार की इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. भारतीय सेना के प्रति उसके मन के सम्मान की लोग सराहना कर रहे हैं.