नई दिल्ली. अगर आप देखेंगे तो रोजाना रेलवे स्टेशन पर भीड़ होती है और हर दिन एक जगह से दूसरी जगह एक बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं भी होती हैं और लंबी दूरी का सफर भी आसनी से तय हो जाता है। वहीं, बात अगर ट्रेन टिकट की करें, तो पहले की तरह अब लोगों को टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ती है। अब लोग आईआरसीटीसी की मदद से ऑनलाइन ही टिकट ले लेते हैं। यहां नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल और तत्काल प्रीमियम टिकट तक की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं या करने वाले हैं, तो आपको पहले एक जरूरी काम करवा लेना है और वो है वेरिफिकेशन का काम। अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में

दरअसल, आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करवाने से पहले वैरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है। इसमें आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, जिन्हें कंफर्म करवाना होता है।

आप भी अगर ट्रेन से यात्रा करते हैं और आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको भी वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है।

फिर यहां पर आपको अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी।

इसके बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर अलग-अलग वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा। इसे आपको यहां दर्ज कर वेरिफाई करवाना है, जिसके बाद आपका वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। फिर आपको टिकट बुक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।