नई दिल्ली. अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है तो यह खबर आपके ल‍िए ही है. अगर आपका खाता भी नहीं है तब भी आप बैंक की तरफ से शुरू की गई इस खास योजना का फायदा उठा सकते हैं. जी हां, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने फेस्‍ट‍िव छूट के तहत होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 8 प्रतिशत करने की घोषणा की. बैंक की तरफ से फ‍िलहाल 8.3 प्रतिशत से शुरू होने वाली दर पर होम लोन द‍िया जाता है.

हालांक‍ि यह दर लोन लेने वाले व्‍यक्‍त‍ि के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती है. बैंक के पुणे स्‍थ‍ित मुख्यालय की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पर्सनल लोन पर ब्याज दर को 11.35 प्रतिशत से घटाकर 8.9 प्रतिशत करने की भी घोषणा की. नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने पहले ही ‘दिवाली धमाका’ के तहत होम और कार लोन के लिए प्रोसेस‍िंग फी माफ कर दिया है.

बैंक ने इसके साथ बैंकिंग उद्योग में र‍िटेल लोन, होम लोन और पर्सनल लोन में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है. बयान में कहा गया है कि एक तरफ बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप ब्याज दरें बढ़ रही हैं ऐसे समय में बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए र‍िटेल लोन सस्ता कर रहा है.

इस त्‍योहारी सीजन यद‍ि आप मकान, फ्लैट या कार लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो आप बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की तरफ से पेश की गई इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा यदि आपका होम या पर्सनल लोन पहले से अन्‍य क‍िसी बैंक से चल रहा है तो आप अपना लोन ट्रांसफर करवाकर भी कम ब्‍याज दर का फायदा उठा सकते हैं.