लखनऊ. योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे। पढ़ें इस समारोह की पल-पल की अपडेट…

एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी
अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रस्तुति करते कलाकार
मुख्यमंत्री आवास के बाहर कलाकार लगातार प्रस्तुति दे रहे हैं। वहीं सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है, सभी लोग एतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के भागीदार बनना चाह रहे हैं।

सीएम आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले योगी
कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से पीएम के स्वागत को निकलते हुए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनका काफिला कुछ ही समय के बाद एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।

दानिश आजाद होंगे मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा
लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता रहे और वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा होंगे।

भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे लखनऊ
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच चुके हैं। कुछ अन्य के जल्द ही पहुंचने की संभावना है।

दिनेश शर्मा को संगठन में मिल सकती है जिम्मेदारी
दिनेश शर्मा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

गोरखपुर मंदिर में किया विशेष पूजा का आयोजन
गोरखपुर मंदिर के मुख्य महंत ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया।

सीएम आवास से निकल रहे संभावित मंत्री
योगी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची आ गई है। यह सूची अंतिम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि जो विधायक व नेता सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिले हैं उनका मंत्री बनना तय है। निम्न नामों की सूची आई सामने-

केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण, कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, पूरन प्रकाश, दयाशंकर सिंह, सलिल विश्नोई, योगेंद्र उपाध्याय, पूरन प्रकाश, जयवीर, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, दानिश आजाद।

श्रीकांत शर्मा अब तक नहीं पहुंचे सीएम आवास
डिप्टी सीएम के प्रबल दावेदारों में गिने जा रहे श्रीकांत शर्मा को अब तक सीएम आवास से बुलावा नहीं आया है। वह अब तक सीएम आवास नहीं पहुंचे हैं जिससे उनका योगी 2.0 मंत्रिमंडल में पत्ता कटना तय माना जा रहा है।

मंत्रियों की चाय पर बैठक रद्द
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ भावी मंत्रियों की होने वाली चाय पर बैठक रद्द कर दी गई है। इसके स्थान पर जिन मंत्रियों को शपथ लेना है वह सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच रहे हैं।

ये नेता भी पहुंच रहे सीएम आवास
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले नेताओं में कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, भी शामिल हैं।

सीएम आवास पहुंचने वाले विधायकों का मंत्री बनना लगभग तय
आज सुबह से ही कई विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पहुंचना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जो विधायक या नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं, उनका मंत्री बनना लगभग तय है। उन्हें आलाकमान से फोन आया है जिसके बाद ही वह सीएम आवास पहुंच रहे हैं। इन नेताओं में केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण भी शामिल हैं।

70 नेताओं की हो रही कोरोना जांच
शपथ ग्रहण से पहले उन नेताओं की कोरोना जांच चल रही है जो मंच पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार लगभग 70 लोगों की कोरोना जांच लखनऊ में चल रही है, ये वही लोग हैं जो मंच पर मौजूद रहेंगे। दरअसल अटल स्टेडियम में बने मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगी हैं। इस तरह से मंच पर बैठने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे।

कैबिनेट के लिए 70 नामों की बनी थी सूची
योगी मंत्रिमंडल में किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं इसके लिए पार्टी ने 70 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें से लगभग 50 नाम तय किए गए और उनके नाम देर रात राजभवन को भेजे गए हैं।

सिद्धार्थनाथ सिंह फिर बनेंगे मंत्री
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे सिद्धार्थनाथ सिंह इस बार भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं निषाद पार्टी के संजय निषाद के भी मंत्री बनाए जाने की खबर है।