नई दिल्ली. बेरोजगारी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज (22 अगस्त) किसानों का पहुंचना जारी है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिली है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि जहां हमें रोका जाएगा वहीं पर हम प्रदर्शन करेंगे. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के बीच फूट की खबरें सामने आने लगी हैं.

जंतर-मंतर पर आयोजित किसान महापंचायत से पहले संयुक्त किसान मोर्चा में फूट की खबरें आने लगी है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि महापंचायत से लेना-देना नहीं है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी अलग होने का ऐलान कर चुके हैं.

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसान महापंचायत के लिए जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. बता दें कि इससे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर 31 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बुलाए गए भारत बंद से भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने दूरी बना ली थी.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित किसान महापंचायत की वजह से दिल्ली वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और सभी सीमाओं पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस वजह से कई जगह जाम के हालात बन गए हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.