नई दिल्ली. एके-47 रखने का वेस्ट यूपी के 12 बदमाशों को बड़ा शौक है। ये बदमाश सुपारी लेकर शूटरों से खूनखराबा कराते हैं। जेल में बंद कई अपराधी अभी सक्रिय हैं, जिनके शूटर घटना को अंजाम दे रहे है। गिरफ्तारी के बाद जेल में सुविधा मुहैया कराने और केस लड़ने तक का शूटरों का खर्चा उनके आका ही उठ रहे हैं।
पुलिस ने उन सभी अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है, जिनसे गिरफ्तारी के दौरान एके-47 बरामद हुई हैं। जेल में बंद अपराधियों से जानकारी ली जा रही है कि अब किस अपराधी के पास एके-47 है। जिला पुलिस के साथ एसटीएफ, एटीएस व एनआईए समेत कई सुरक्षा एजेंसी इसकी पड़ताल में लग गई हैं।
खादी-खाकी का भी एके-47 से कनेक्शन
एके-47 रखने वाले बदमाशों का खादी-खादी से भी कनेक्शन मिला है। हाल में शामली में पकड़े गए अनिल उर्फ पिंटू की पुलिस ने जांच की जिसमें पुलिस वालों व कई नेताओं के नाम सामने आए।
कई नेताओं ने मेरठ में पकड़े गए अनिल बालियान व फिर शामली में अनिल उर्फ पिंटू की अफसरों से सिफारिश तक की। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है कि एके-47 रखने वाले बदमाशों के खाकी और खादी के कितने गहरे संबंध है।
इन बदमाशों से पकड़ी जा चुकी है एके-47
पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर समेत वेस्ट यूपी के जिलों के 12 शातिर अपराधियों के पास एके-47 है। इनमें कई अपराधी जेल में बंद है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि जेल जाने से पहले योगेश भदौड़ा, सुशील मूंछ के शूटर पप्पू, महेंद्र फौजी, सतवीर समेत कई अपराधियों से एके-47 बरामद की गई थी। कई अपराधियों ने अपने करीबियों को एके-47 दी हुई है।
सुपारी देकर एके-47 से कराते हैं खूनखराबा
शामली पुलिस ने तीन दिन पहले अनिल उर्फ पिंटू से एके-47 और 1300 कारतूस बरामद किये थे। अनिल पिंटू की दोस्ती अनिल बालियान निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर से है। 11 मार्च को मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय में अपनी प्रेमिका आरती भटेले को डीन बनाने के लिए वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ. राजबीर सिंह पर कुख्यात उधम के शूटरों से हमला कराया था।
एके-47 अनिल बालियान ने नोएडा के शातिर अपराधी संजीव उर्फ जीवा से खरीदी थी। एके-47 से ही डीन को मरवाने की प्लानिंग थी, लेकिन आखिरी समय में प्लान बदला। एके-47 व 1300 कारतूस मिलने की जांच शामली और मेरठ पुलिस भी जांच कर रही है। नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में कई घटना एके-47 से हुई हैं।
वेस्ट में पंजाब से आई एके-47
वेस्ट यूपी के बदमाशों को एके-47 रखने का शौक है। 10-12 साल पहले शातिर अपराधी पंजाब से यह हथियार लेकर आए थे। गिरफ्तारी के दौरान कई बदमाशों से यह हथियार बरामद होता रहा है। -बृजलाल, पूर्व डीजीपी
पुलिस तलाश रही कनेक्शन
शामली में एके-47 और कारतूसों का जखीरा मिलने के बाद से पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अनिल उर्फ पिंटू और अनिल बालियान के किस-किस से संबंध है, इसकी जांच हो रही है। अपराधियों के खिलाफ मेरठ जोन में अभियान चल रहा है। गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।