देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ता देखा जा रहा है। अक्तूबर के महीने में डेंगू-चिकनगुनिया जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों के कारण हजारों लोग प्रभावित होते हैं। डॉक्टर्स कहते हैं, ये बीमारियां कुछ स्थितियों में जानलेवा तक हो सकती हैं, ऐसे में सभी लोगों को इनसे बचाव के उपाय करते रहना चाहिए। इसके लिए मच्छरों को पनपने से रोकें और इनके काटने से बचाव करें। इसके लिए क्या आप भी मच्छर भगाने वाले क्वाइल्स जलाते हैं? यह शरीर के लिए कई प्रकार से नुकसानदायक हो सकता है।

मच्छर भगाने वाले क्वाइल्स को जलाने से निकलने वाले धुंए से मच्छर तो मर जाते हैं पर ये कमरे के वातावरण को प्रदूषित कर देता है जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियों के विकसित होने का खतरा हो सकता है।

डॉक्टर्स कहते हैं, क्वाइल्स से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ जब सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है तो इससे कई प्रकार की बीमारियों के विकसित होने का जोखिम हो सकता है। अध्ययनों में पाया गया है कि इसके कारण फेफड़ों को क्षति पहुंच सकती है जो सांसों की कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनता है। आइए जानते हैं कि क्वाइल्स जलाने से किस प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है। इस स्थिति में मच्छरों से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
सिगरेट से भी हानिकारक है क्वाइल्स का धुंआ

क्वाइल्स से निकलने वाले धुंए से सेहत को किस प्रकार के नुकसान हो सकते हैं, इस बारे में जानने के लिए किए गए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि लगातार इसका उपयोग इनडोर प्रदूषण को बढ़ा सकता है। एक कॉइल को जलाने से फॉर्मलाडेहाइड का उत्सर्जन 51 सिगरेट जलाने के बराबर होता है। इस रसायन का उपयोग कई प्रकार के घरेलू उत्पादों में तीक्ष्ण सुगंध के लिए किया जाता है।

अध्ययनों में इसे सेहत के लिए बहुत हानिकारक पाया गया है, इससे कैंसर का भी जोखिम हो सकता है। क्वाइल से निकलने वाले धुंए के लगातार संपर्क में रहने के कारण फेफड़े के कैंसर के विकसित होने का खतरा भी बढ़ जाता है।