चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला लिया है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से एक जाने-माने खिलाड़ी को राज्य सभा भेजा जाएगा. इन कयासों में सबसे आगे हरभजन सिंह का नाम चल रहा है.

वादा पूरा करने की तैयारी में सीएम मान
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी अभियान के दौरान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था. सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान दे सकते हैं.

हरभजन सिंह जल्द राजनीति में कर सकते हैं एंट्री
गौरतलब है कि पंजाब की 5 राज्य सभा सीटों पर मार्च 31 को चुनाव होना है. आपको बता दें कि पंजाब चुनावों से ठीक पहले टर्बनेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास ले लिया था, तभी से उनके राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे थे.