मेरठ| मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अराजनैतिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुकदमों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी अजय कुमार को अपने बीच जमीन पर बैठा लिया और मुकदमों को वापस कराने की मांग की।

बताया गया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जंगेठी निवासी 25 किसानों के खिलाफ 22 साल पूर्व तत्कालीन एसओ गजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। किसानों के खिलाफ थाने पर पथराव, सरकारी काम में बाधा डालना व पुलिस से बदतमीजी करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि उन पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि उन पर गलत रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद किसान वहीं, जमीन पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया। अभी किसानों का धरना जारी है।