बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चांदपुर तहसील के बनी, फीना और लोधीपुर मिलक की गोशालाओं का हाल जाना। उन्होंने बताया कि फीना के किसानों ने उन्हें दूरभाष पर सूचना दी कि गोशाला में बंद 250 पशुओं को बाहर निकाल दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम को भी जानकारी दी गई। नूरपुर ब्लॉक के ही गांव लोधीपुर मिलक में गोशाला का दो माह पहले सीडीओ ने शुभारंभ किया था। उसमें कोई पशु नहीं मिला, गोशाला में ताला लगा हुआ था। इस संबंध में सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गोशालाओं में उचित व्यवस्था नहीं की गई तो पशुओं को सरकारी दफ्तरों में बांधा जाएगा।