देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख 82 हजार 315 नए मामलों में से करीब 71 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ छह लाख 65 हजार 148 हो गई है।

नए मामलों में 70.91 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में  कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 81.25 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.09 फीसदी हो गई है।

कोविड की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 87 हजार 229 हो गई है जोकि कुल संक्रमित मामलों का 16.87 फीसदी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 40,096 का इजाफा हुआ है। देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकार्ड 3780 लोगों की मौत हुई है। इसका 74.97 फीसदी भी इन 10 राज्यों में ही है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 891 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 351 मरीजों ने दम तोड़ा। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के तीन लाख 38 हजार 439 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे देश में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 69 लाख 51 हजार 731 पहुंच गयी है।