नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह बेबी बॉय के जन्म के 3 दिन बाद अस्पताल से घर गईं. इस दौरान भारती के पति हर्ष लिंबाचिया बेबी को कंबल में लपेटकर गोद में लिए हुए थे. दोनों के चेहरे पर इतनी ज्यादा खुशी थी जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे. इस दौरान लोगों की नजरें भारती और हर्ष के बेबी के कंबल पर अटक गईं. जिसके बाद से इस कंबल की कीमत लगातार चर्चा में बनी हुई है.

सफेद और पीले रंग के कंबल में लपेटा बच्चे को
भारती सिंह ने अपने न्यूली बॉर्न बेबी को जिस कंबल में लपेटा हुआ था उसे स्वैडल या बेबी नेस्ट भी कहा जाता है. जिस बेबी नेस्ट में भारती सिंह ने बच्चे को लपेटा हुआ था वो जाने-माने ब्रांड वर्साचे का है. जिसकी कीमत वेबसाइट पर 1,765 AED है. इसे भारतीय रुपये में बदलने पर इसकी कीमत 36,100 रुपये हो जाती है. हालांकि इस वक्त वर्साचे का ये बेबी नेस्ट साइट पर उपलब्ध नहीं है.

भारती बोलीं-बेबी अभी भूखा है
मुंबई के अस्पताल से भारती और हर्ष जैसे ही बाहर निकले तो पैपराजी को जमकर पोज दिए. इसके बाद कार में बैठकर घर जाने लगीं. पैपराजी कॉमेडियन से लगातार सवाल पूछते रहे. इसके बाद भारती ने इशारा करते हुए कहा कि ‘बेबी अभी भूखा है बाद में आपसे बाद करूंगी. साथ ही हाथ जोड़े.’

अस्पताल से शेयर की थी सेल्फी
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले भारती ने इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी भी शेयर की थी. इस सेल्फी को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा था- ‘अब नींद नहीं जागना है बस.’

बेटे के जन्म के बाद शेयर किया था मजेदार पोस्ट
डिलीवरी के बाद भारती सिंह ने खुद पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह बेटे की मां बनी हैं. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया था, जो काफी चर्चा में रहा. भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान का एक फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस फोटोशूट को शेयर करते हुए भारती सिंह ने पोस्ट किया था- ‘जो टमी में था वो बाहर आ गया है. ये बेबी बॉय है. लव यू गणपति बप्पा मोरया’.