उसने शोर मचाया जिसे सुनकर पति जाग गया। पति ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन वह झूमाझटकी करके फरार हो गया। महिला ने सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस फिलहाल घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाने में लगी है।
हालांकि अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। जिस आरोपी बलात्कार का आरोप लगाया गया है, वह अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता के साथ पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मिली स्थिति पुलिस के गले नहीं उतर रही है। वह काफी छोटा झोपड़ा था, जहां काफी कम जगह पर बिस्तर लगाकर दंपति और उसका बच्चा सो रहा था। उसी बिस्तर में महिला बलात्कार की जानकारी दे रही है। यदि महिला के साथ बिस्तर में बलात्कार हुआ है तो उसके पति को जानकारी कैसे नहीं हुई।
एएसपी विजय डाबर ने कहा कि मऊगंज थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय महिला ने थाने में एक आवेदन दिया है कि उसके साथ रेप हुआ है। महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि 13 मई को वह पति और बच्चे के साथ झोपड़े में सो रही थी। तभी किसी ने उसके साथ गलत काम किया है।
एएसपी ने कहा कि महिला ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है, उससे उसके पति का विवाद चल रहा है। इन्हीं कारणों से घटना संदिग्ध लग रही है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा महिला एसआई को सौंपा गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।