कानपुरःयूपी पुलिस (UP Police) अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लटने वाले इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया, दारोगा चिंतन कौशिक और हेडकांस्टेबल रामशंकर यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। एडीजी आलोक सिंह ने 50 किलो चांदी लूट की जांच आईजी रेंज आलोक सिंह को दी थी। आलोक सिंह की रिपोर्ट के आधार पर एडीजी ने इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को यूपी पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली में अजय पाल कठेरिया इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। इंस्पेक्टर अजयपाल, दारोगा चिंतन कौशिक ने एक गैंग बना रखा था, जो हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। बीते 6 जून को बांदा के सर्राफा कारोबारी मीनष सोनी अपने परिवार के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आगरा जा रहे थे। औरैया के मल्हौसी गांव के पास र्स्कापियो और स्वीफ्ट कार से इंस्पेक्टर अजय पाल अपने साथियों के साथ पहुंचकर सर्राफा कारोबारी की कार को रोक लिया। इंस्पेक्टर अजयपाल के साथ दारोगा चिंतन कौशिक, जमालुद्दीन, संजय चिकवा, रफत खान, राकेश दीक्षित साथ में मौजूद थे।