कबाड़ किले के रूप में बदनाम सोतीगंज में अब भी चोरी के वाहन कटने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार देर रात यहां फिर एक गाड़ी कटान के लिए पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया।

सदर बाजार पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक गाड़ी को सोतीगंज में कटान के लिए लाया गया है। यह चोरी की हो सकती है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को यहां लावारिस हालत में यह गाड़ी मिली। पुलिस उसे थाने ले आई।
विज्ञापन

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गाड़ी लावारिस हालत में सोतीगंज में खड़ी मिली है। गाड़ी की छानबीन शुरू कर दी गई है। गाड़ी के नेम प्लेट पर हरदोई जिले का नंबर लिखा है।

पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गाड़ी सोतीगंज में कौन लेकर पहुंचा। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।