मेरठ। शनिवार देर रात गंगा नगर थाने के सामने कार सवार मुजफ्फरनगर जनपद के भाजपा के नेता तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के परिजन सचिन राठी ने फायरिंग कर दी। थाने के बाहर हुई फायरिंग से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने रक्षापुरम डिवाइडर रोड स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी के पास पीछा करते हुए भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के भोपा गांव निवासी सचिन राठी वर्तमान में यशोदा कुंज कॉलोनी में रह रहे हैं। पूर्व में सचिन राठी की भाभी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। शनिवार देर रात वह अपनी वरना कार से मेरठ से घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगानगर थाने के सामने चलती हुई कार में लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनते ही थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी अचानक से सड़क की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद सचिन राठी मौके से फरार होने लगे लेकिन पुलिस ने रक्षापुरम डिवाइडर रोड स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी के पास से पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सचिन राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की।
हवालात में बंद सचिन राठी ने मीडिया को बताया कि वह देर रात न्यूटीमा हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी कार में साइड मार दी थी। जिसके चलते उन्होंने ट्रक चालक को रोकने के लिए फायरिंग की। वहीं पुलिस पूछताछ में सचिन राठी ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है वह उसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। पुलिस ने रिवाल्वर समेत कार के अंदर रखे कारतूस के खोखे भी बरामद किए।