कोलकाता। सुष्मिता देव के कांग्रेस को झटका देकर टीएमसी जाने के बाद अब एक और नेता पार्टी टीएमसी की शरण में जा रहा है। पश्चिम बंगाल के फरक्का से पांच बार के विधायक और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव मैनुल हक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही टीएमसी में शामिल होंगे।
इस संबंध में मैनुल हक ने कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसे कांग्रेस के लिए प. बंगाल में बड़ा झटका माना जा रहा है।असम से कद्दावर नेता सुष्मिता देव पहले ही कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुकी हैं।