लखनऊ. योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक तैयारियां की हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ ही साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारे भी समारोह में शामिल होंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की शाम 4.00 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 70 हजार लोग शामिल होंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है.

नेताओं और उद्योगपतियों के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है. दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समारोह में जहां देश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा. समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है.

प्रयागराज से 500 हस्तियां
प्रयागराज से भी लगभग 500 खास मेहमानों को न्योता दिया गया है. इसमें अति विशिष्ट मेहमानों के साथ ही लगभग 400 भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रयागराज के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है. साधु-संतों में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव यमुना पुरी महाराज, श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों को भी शपथ ग्रहण में बुलाया गया है.

समारोह में बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से के चलते बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने में असमर्थता जताई है, लेकिन उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही पद्म श्री से सम्मानित वैज्ञानिक डॉक्टर अजय सोनकर को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रयागराज के पूर्व न्याय मूर्तियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, वरिष्ठ चिकित्सकों, समाजसेवियों और बड़े व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है.

ये उद्योगपति भी होंगे शामिल:

  • टाटा ग्रुप- एन चन्द्रशेकरन
  • अंबानी ग्रुप- मुकेश अंबानी
  • आदित्य बिरला ग्रुप-कुमार मंगलम बिरला
  • अडानी ग्रुप- गौतम अडानी
  • महिन्द्रा ग्रुप- आनंद महिंद्रा
  • हीरानंदानी ग्रुप- दर्शन हीरानंदानी
  • लुलु ग्रुप- यूसुफ अली
  • टॉरेंट ग्रुप- सुधीर मेहता
  • गोयनका ग्रुप- संजीव गोयनका
  • लोढ़ा ग्रुप- अभिनंद लोढ़ा

मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की लिस्ट:

  • शिवराज सिंह चौहान – मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
  • मनोहर लाल खट्टर- मुख्यमंत्री हरियाणा
  • पेमा खांडू मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश
  • एम एन वीरेन सिंह – मुख्यमंत्री, मणिपुर
  • जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
  • विप्लव देव – मुख्यमंत्री त्रिपुरा
  • प्रमोद सांवत – मुख्यमंत्री गोवा
  • हिमंत बिस्व सरमा- मुख्यमंत्री असम
  • बसवराज बोम्मई -मुख्यमंत्री कर्नाटक
  • भूपेंद्र पटेल- मुख्यमंत्री गुजरात
  • पुष्कर सिंह धामी – मुख्यमंत्री उत्तराखंड
  • रकेश्वर सिंह – उपमुख्यमंत्री बिहार
  • रेणु देवी – उपमुख्मंत्री बिहार
  • वाई पैटन – उपमुख्य मंत्री नागालैंड
  • चोनामीन – उपमुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश
  • जिष्णु देव वर्मा – उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा