नई दिल्ली. हजारों स्मार्टफोन यूजर्स फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वे बैटरी लाइफ बढ़ाने की तमाम छोड़ी-बड़ी ट्रिक को अपनाने से भी पीछे नहीं हटते। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको अपने ऐप पोर्टफोलिया पर नजर डालने की जरूरत है। दरअसल, के विशेषज्ञों ने कुछ ऐसे ऐप्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें बैटरी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है या साफ शब्दों में कहें तो, जो आपके फोन की बैटरी सबसे ज्यादा चूसते हैं।
ऐसे कई कारण हैं जो ऐप को बैटरी-किलर बनाते हैं। केवल एक डार्क मोड ऑप्शन की कमी या कॉम्पलेक्स बैकग्राउंड फीचर्स को चलाने से ऐप की एफिशियंसी कम हो सकती है। लोकेशन-बेस्ड ऐप्स स्वाभाविक रूप से अधिक डिमांडिंग होते हैं- लेकिन लिस्ट के टॉप पर कुछ ऐप्स हैं, जो आपका सरप्राइज कर सकते हैं।
टॉप पर हैं ये दो ऐप
लिस्ट में फिटबिट ऐप सबसे ऊपर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिटबिट, जिसे गूगल ने 2021 में खरीदा था, ऐप के उपयोग में न होने पर भी अपने 16 में से 14 फीचर चलाता है। इससे भी बदतर, फिटबिट ऐप हर समय “कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन और वाईफाई कनेक्शन” चलाता है। सबसे बड़े बैटरी ड्रेनर की pCloud स्टडी में वेरिज़ोन ऐप ने तुलनात्मक रूप से स्कोर किया। इन दोनों ऐप्स ने स्टडी में हाई स्कोर हालिस किया- 92.31%।