नई दिल्ली। Honor ने पिछले महीने Honor 90 के साथ एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी की थी। Honor 90 एक प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑनर 90 पर 20,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि फोन को इतने सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं:
हॉनर 90 के 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन अमेजन पर 47,999 रुपये की एमआरपी है। वहीं अमेजन पर चल रही GIF सेल में, Honor 90 पर 17,000 रुपये तक की छूट दे रहा है, जिसके बाद फोन को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Honor 90 के रिटेल बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं है, लेकिन ऑफर के तौर पर, Honor एक 30W चार्जर दे रहा है, जिसकी कीमत 699 रुपये है। इसके अलावा, खरीदार एसबीआई क्रेडिट कार्ड (गैर-ईएमआई) लेनदेन पर 3250 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
हॉनर 90 में 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो, ऑनर स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी शूटर सहित ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर हाई रेजोल्यूशन सेंसर 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए, यह 50MP के फ्रंट शूटर पर निर्भर करता है।