लखनऊ. यूपी में योगी सरकार के दो मंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद विभाग में हुई कार्रवाई के बाद से नाराज हो गए हैं। यूपी के सियासी गलियारे ऐसी चर्चा है कि क्या सबको फ्री हैंड चाहिए। चर्चा है कि जल शक्ति विभाग के राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक के इस्‍तीफे दिया है। खटीक कल मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। बताया जा रहा है कि खटीक विभागीय अधिकारियों द्वारा उपेक्षा किए जाने से नाराज हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग में बड़ी कार्रवाई के बाद मंत्री जितिन प्रसाद को भी नाराज होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि नाराज जितिन आज बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे। चर्चा है कि जितिन प्रसाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

दरअसल, मंगलवार देर शाम से जल शक्ति विभाग के राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक के इस्‍तीफे की चर्चा तेज हो गई। कहा जाने लगा कि दिनेश खटिक नाराज हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वह अपने विभाग में काम का बंटवारा न होने से नाराज हैं। दिनेश खटीक ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। इसके साथ ही दिनेश खटीक न तो अपने सरकारी आवास पर हैं और न ही मेरठ के हस्तिनापुर स्थित अपने निजी घर हैं। लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने भी ऐसे किसी इस्‍तीफ की पुष्टि नहीं की है।

उधर, मंत्री जितिन प्रसाद को लेकर भी चर्चा है कि वह भी नाराज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जितिन जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हुई कार्रवाई से नाराज हैं। मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को हुई बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद जितिन प्रसाद निकल लिए। वह मीडिया से मुखातिब नहीं हुए। सियासी गलियारे में चर्चा है कि जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हुई कार्रवाई से नाराज है। इसको लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी थी।