मेरठ . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज यानी गुरुवार को लखनऊ में सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाएंगे। माना जा रहा है कि गठबंधन में रालोद को 36 सीटें मिल सकती हैं।

मेरठ के दबथुवा में साझा रैली में रालोद और सपा ने गठबंधन का एलान किया था। तभी से दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर कयास लगाए जा रहे हैं। बीच-बीच में दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान की बातें भी सामने आती रही हैं। बीते कई दिन से चर्चाएं तेज हैं। पूर्व में भी जब दोनों के बीच खटास की चर्चाएं तेज हुई थीं तो जयंत और अखिलेश ने मुलाकात का ट्विटर पर तस्वीरें साझा की थीं।

रालोद की कोशिश है कि उसके हिस्से 40 से अधिक सीटें आएं। हालांकि दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है। इस पर अंतिम मुहर के लिए गुरुवार को चौधरी जयंत सिंह लखनऊ पहुंच रहे हैं। दोनों दलों के बीच जिला स्तर पर चुनाव की तैयारी के लिए साझा एक्शन प्लान पर भी काम चल रहा है। पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के असर को देखते हुए इस गठबंधन पर भाजपा और बसपा की भी निगाहें लगी हैं।