नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. वहीं शिखर धवन की कप्तानी में एक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट से ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गया है. ये खिलाड़ी हाल ही में चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ था, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल सका था.
बीसीसीआई ने तस्वीर शेयर कर भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी फैंस को दी. बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी दिखाई दिए. दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दीपक हुड्डा को अचानक कमर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रवींद्र जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. दीपक हुड्डा भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
दीपक हुड्डा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया को सभी मैचों में जीत मिली है. दीपक हुड्डा ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.